NationalTop News

सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों से घबराई हुई है। इस दौरान उन्होंने हाल ही में एक मामले में गिरफ्तार और फिर हिरासत में भेजे गए सत्येंद्र जैन को लेकर भी एजेंसी पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे 20 से ज्यादा विधायकों को गिरफ्तार किया गया। हमें एक साथ गिरफ्तार कर सारी जांच करो लो। अगर सिसोदिया और जैन भ्रष्ट हैं तो इमानदार कौन हैं?’

उन्होंने कहा कि सिसोदिया को एक फर्जी मामले में फंसाने की तैयारी है। विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी मामला तैयार करने को कहा है। वे आगे कहते हैं, ‘जितनी रेड करनी है करलो, हम काम करेंगे।’ सीएम ने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूल बदल डाले। उनका शिक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं, आजाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, मनीष जी ने इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है।’

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH