Sports

हर खिलाड़ी हर समय उपलब्ध नहीं रह सकता: राहुल द्रविड़

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने कहा है कि हर खिलाड़ी से किसी भी समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करना अनुचित होगा। द्रविड़ की टिप्पणी नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिए जाने के बाद आई है।

द्रविड़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। केएल राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। हम बहुत सी चीजों पर साफ हैं। रोहित शर्मा हमारे सभी प्रारूप के खिलाड़ी हैं। हर समय किसी के उपलब्ध रहने की उम्मीद करना अवास्तविक होगा। कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना होता है।

“द्रविड़ ने आगे टिप्पणी की है कि खिलाड़ियों को आराम देना एक प्रक्रिया है जो भविष्य में भी जारी रहेगी। यह कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार के प्रबंधन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए निर्णय लिया गया है खासकर जो पिछले छह महीनों में हमारे लिए खेल के तीनों प्रारूपों का हिस्सा रहे हैं। हम अगले छह महीनों में ऐसा करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH