नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के समूह ने पुष्टि करते हुए बताया है कि वो 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। हालांकि अडानी समूह ने साफ़ कर दिया है कि वो फिलहाल टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री नहीं करेगा। ऐसे में जियो और एयरटेल अडानी सूह के इस बयान से टेंशन मुक्त हो गए हैं।
अडानी समूह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘भारत इस नीलामी के जरिए अगली पीढ़ी की 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है, और हम खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदनों में से एक हैं।’’
इस बयान में आगे कहा गया है, ‘‘हम हवाई अड्डों, बंदरगाहों और लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, वितरण और विभिन्न विनिर्माण कार्यों में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ ही निजी नेटवर्क समाधान मुहैया कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले रहे हैं।’’