नई दिल्ली। आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका में शनिवार को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुस गए थे। खबर है कि वहां प्रदर्शनकारियों को करोड़ों रुपये कैश मिला है। श्रीलंकाई न्यूजपेपर डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजपक्षे की हवेली से बरामद रकम सिक्योरिटी यूनिट्स को सौंप दी गई है।
उधर, श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से समर्थन मांगा। सेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जा सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कुछ घंटे पहले ही 13 जुलाई को पद छोड़ने की सहमति जताई।
जनरल सिल्वा ने एक बयान में कहा कि मौजूदा संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर उत्पन्न हुआ है।‘सिल्वा ने श्रीलंका के सभी लोगों से देश में शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस का समर्थन करने का अनुरोध किया।