नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के एक बार में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 14 लोगों की हत्या कर दी। हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी कार से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, हमलावर आधी रात के बाद जोहान्सबर्ग के सोवेटो के एक बार में घुसे थे और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद हमलावर सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए। इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं तीन की हालत गंभीर है।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है। ऑरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नॉनहलानहला कुबेका ने बताया कि जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जो कारतूस मिले हैं, उससे साफ है कि हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा थी।