NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का निर्देश, कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नहीं होगी मांस की बिक्री

लखनऊ। यूपी में कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है। कोरोना के कारण दो सालों तक कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थी, जिसके चलते इस बार कांवड़ियों का जोश काफी हाई है। वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कांवड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने सड़कों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कांवड़ियों के रुट पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा, लाइट और सफाई के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें।

वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए राज्य भर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”

बता दें कि सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त हरिद्वार में गंगा नदी से जल लाने के लिए जाते हैं, जिसे वे अपने घरों या आसपास के मंदिरों में सोमवारी या फिर शिवरात्रि के दिन चढ़ाने हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH