Entertainment

‘काली’ फिल्म विवाद: दिल्ली की कोर्ट ने लीना मणिमेकलाई को भेजा समन

मुंबई। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर ज़ारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के एक कोर्ट ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आज समन भेजा है। वादी पक्ष कोर्ट से पोस्टर और वीडियो और विवादित ट्वीट में देवी काली को अस्थायी रूप से चित्रित करने से रोकने के लिए अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग कर रहा है।

सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर का लगातार बहिष्कार किया जा रहा था। हिंदुओं ने लीना मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था। इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगी झंडा भी नजर आ रहा है। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की है।

कौन है लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलाई एक फिल्ममेकर, कवयित्री और एक्ट्रेस हैं, तमिलनाडु की रहने वाली लीना ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ने निर्देशन के अलावा लीना की रुचि स्क्रिप्टिंग में हैं. लीना की पहली डॉक्युमेंट्री ‘महात्मा’ थी. लीना का खास झुकाव दलित, महिलाओं, ग्रामीण और LGBTQ समुदाय से जुड़ी समस्याओं की ओर है और इन पर ही वह शॉर्ट मूवीज और डॉक्यूमेंट्री बनाती हैं. अब तक उनकी कई फिल्में विदेशी फिल्म फेस्टिवल में शेयर हो चुकी हैं. ऐक्टर के तौर पर लीना ने 4 शॉर्ट फिल्मों ‘चेल्लम्मा’, ‘लव लॉस्ट’, ‘द वाइट कैट’ और ‘सेनगडल द डेड सी’ में काम किया है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH