Top NewsUttar Pradesh

पिछले 5 सालों में 45 लाख से अधिक गरीबों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ₹463.60 करोड़ की 208 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि गोरखपुर में आज ₹463.60 करोड़ की 208 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मैं गोरखपुरवासियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि विकास हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाता है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बिना भेदभाव के विकास का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य पर सरकार निरंतर कार्यरत है। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। यूपी सरकार के इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने से लोगों का प्रदेश के प्रति पर्सेप्शन बदला है:

उन्होंने कहा कि विगत 05 वर्षों में 45 लाख से अधिक गरीबों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ है। स्ट्रीट वेंडर्स को लोग हटाते थे, उन्हें शोषण का जरिया बनाते थे। लेकिन व्यवस्थित रूप से उन्हें योजनाओं के साथ जोड़कर उनके जीवन में उन्नयन लाने का कोई भी प्रयास इससे पूर्व नहीं हो पाया था। आज प्रदेश में 8.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ जुड़कर उसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं:

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH