Top NewsUttar Pradesh

तेज आवाज में बजते लाउडस्पीकर की सूचना सीएम ऑफिस में दें, तुरंत कार्रवाई होगी: सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी ने गोरखपुर में बोलते हुए कहा कि अगर आपके घर के पास तेज आवाज में कोई लाउडस्पीकर बजता है तो थाने में इसकी सूचना दीजिए या फिर सीएम ऑफिस में बताइए। इसपर तुरंत कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अक्सर दंगे होते थे। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा है कि आप के अगल-बगल अगर कोई, किसी धर्म स्थल पर बहुत तेज माइक बजाने का कार्य कर रहा है तो थाने में उसकी लिखित सूचना देकर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवा दीजिए। ये पहली बार है कि सीएम की तरफ से सीधे-सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना देने की बात कही गई हो।

उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी धर्मस्थल की आवाज उसके परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। यह संकल्प अब हम सबका होगा। धर्मस्थल के आसपास बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति हो सकते हैं। नवजात शिशु हो सकता है। माइक की तेज आवास से इनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। व्यवस्था को भंग करने की छूट किसी को नहीं दी जानी चाहिए। हम नियमित एवं संयमित जीवन से ही राष्ट्र को आगे बढ़े सकते हैं। इस संयमित एवं नियमित जीवन ने ही उत्तर प्रदेश के बारे में देश और विदेश की अवधारणा बदली है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH