नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है। भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 16906 नए मामले आए हैं। बुधवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गाए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटो में 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से होने वाली कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गई। जबकि कल की बात करें तो मंगलवार को 13,615 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई थी।
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 1,32,457 हो गई है. जबकि कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गए। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.49 फीसदी हो गया है।
एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं । जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है।