लखनऊ। लखनऊ में लुलु मॉल को खुले भी कुछ ही दिन बीते थे कि ये विवादों में घिर गया है। दरअसल लुलु मॉल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के साथ सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं। हिंदू संगठनों ने नमाज़ पर सवाल उठाया है।
हिंदू महासभा के मुताबिक, लुलु मॉल पहले भी ऐसे विवादों में रह चुका है। संगठन नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लुलु मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है। ये मॉल पहले से ही इसी तरह के कारनामों के लिए चर्चा में रहा है। अब यूपी में भी वही कर रहा है। हिंदू महासभा ने हर उस मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है।