International

पाकिस्तान में हिन्दू लड़की को अगवा कर मुस्लिम युवक से कराया निकाह, पुलिस ने बताई अलग कहानी

नई दिल्ली पाकिस्तान में हिन्दू लड़की को अगवा कर उसकी शादी मुस्लिम युवक से कराने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीना नाम की लड़की को एक हफ्ते पहले दादू के काजी अहमद कस्बे के उन्नार मोहल्ला से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था।

डॉन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू समुदाय के लोग लड़की को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग कर रहे हैं. हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार को नवाबशाह में जरदारी हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। नाराज लोगों ने मुख्य सड़कों पर मार्च भी किया।

हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि हिंदू लड़की ने एक मुस्लिम लड़के के साथ प्यार में भागकर कराची की एक अदालत में शादी कर ली है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि करीना का अपहरण नहीं हुआ था, वह खलील रहमान जोनो के साथ भाग गई थी और कराची में कोर्ट मैरिज की थी। पुलिस के मुताबिक सुंदरमल की शिकायत पर धारा 365-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर खलील के पिता असगर जोनो को गिरफ्तार किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH