Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर युवक ने पढ़ी नमाज, विरोध हुआ तो लड़ने पर हुआ उतारू

लखनऊ। लखनऊ में बने लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर नमाज पढ़ रहा है। वीडियो 14 जुलाई का बताया जा रहा है। वहीँ जब लोगों ने उस शख्स से इस बात का विरोध किया तो वो लड़ने पर उतारू हो गया। बता दें कि यूपी में सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं है।

उधर, लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का मुद्दा उठाने वाले हिंदू महासभा के नेता और वकील शिशिर चतुर्वेदी आज चारबाग के रेलवे स्टेशन के अंदर नमाज पढ़े जाने और मजार को लेकर सीओ जीआरपी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है क्योंकि मजार में आने वाले लोग बगैर टिकट आते हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH