Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश- सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र प्रदेशवासी को मुफ्त बूस्टर डोज जरूर लग जाए

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार के चरणबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़कर उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में अब तक 18+ आयुवर्ग में टीकाकरण की 104% प्रथम खुराक व 98.11% द्वितीय खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश वासियों से अपील है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 75 दिवसीय ‘निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान’ के साथ जुड़ते हुए, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का हर पात्र व्यक्ति कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने हेतु प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाए।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ देश जिस लड़ाई को लड़ रहा है आज वह सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। दुनियाभर में भारत का कोविड प्रबंधन सराहा गया है। हमारा लक्ष्य हो कि आगामी 75 दिनों में न्यूनतम 13 करोड़ प्रदेशवासियों को कोविड बूस्टर डोज का सुरक्षा कवर मिल जाए।

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में आमजन को जागरूक किया जाए। सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक पात्र प्रदेशवासी को मुफ्त बूस्टर डोज जरूर लग जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH