Uttar Pradesh

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, 16 घायल

लखनऊ। यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में 4, फतेहपुर में 2 और बलरामपुर, चंदौली, बुलन्दशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशाम्बी, सुल्तानपुर और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई 16 अन्य झुलस कर घायल हो गए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है।

बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा फतेहपुर में दो तथा बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार इसके अलावा विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 16 लोग जख्मी भी हुए हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH