Jobs & CareerNationalRegionalTop News

10वीं 44%, UPSC में 10 बार फेल, आज लोगों के लिए प्रेरणा है ये IAS

लखनऊ। अगर मेहनत और लगन हो तो इंसान किसी भी बाधा को पार कर सकता है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने जीवन में ऐसा करके दिखाया है।अवनीश स्कूल के दिनों में में एक औसत से भी नीचे दर्जे के छात्र हुआ करते थे। उन्होंने अपने जीवन में दर्जनों बार असफलताएं देखीं लेकिन आज वो जिस मुकाम पर पर हैं वो हर किसी के लिए प्रेरणा हैं।

दरअसल अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के मार्क्स शेयर किए है। ट्वीट में देखा जा सकता है कि अवनीश 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। उन्होंने 10वीं में 44.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। तो वहीं 12वीं में 65 प्रतिशत प्राप्त किया था। वहीं उन्हें ग्रैजूएशन में 60 प्रतिशत अंक आए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह CDS और CPF में वह फेल हो चुके हैं। वहीं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वो 10 से अधिक बार फेल हुए।

लेकिन इसके बाद अवनीश शरण ने अपनी मेहनत और लगन के बूते UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में इंटरव्यू निकाला और दूसरे प्रयास में AIR 77। ऐसा अवनीश शरण ने खुद पर विश्वास और हार न मानने के जूनून की बदौलत करके दिखाया। दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। परिणामों में बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिन्हे सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में अवनीश शरण ने अपनी मार्कशीट शेयर कर छात्रों को हौसला दिया है। उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि अगर सफलता हाथ न भी लगे तो निराश नहीं होना चाहिए। दोगुने जोश के साथ मेहनत करनी चाहिए। सफलता अवश्य मिलेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH