बिजनौर। उप्र के बिजनौर में सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने की कोशिश करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल माहौल खराब करने के मकसद से बिजनौर के शेरकोट इलाके की कई सौ साल पुरानी मज़ार को दो मुस्लिम भाइयो ने निशाना बनाते हुए हिन्दू धर्म की पोशाक (भगवा) पहनकर मज़ार में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नही दोनों ने मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों को आग के हवाले भी कर दिया। डीएम एसपी की सूझबूझ के चलते शहर में माहौल खराब करने का उनका मकसद कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और गहनता से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दोनों भाई शेरकोट इलाके के ही रहने वाले है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शेरकोट इलाके के मुस्लिम समुदाय के दो सगे भाई आदिल व कमाल ने भगवा रंग के कपडे पहनकर सैकड़ो साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा क़ुतुब शाह की मज़ार को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक मज़ारों को तहस नहस कर दिया। इतना ही नही दोनों शातिर भइयो ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल शुरुआती जांच में यही अंदाज़ लग जा रहा हैं कि माहौल को बिगाड़ने की नीयत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, कुछ राहगीरों ने उन्हें मज़ार पर तोड़फोड़ करते देख लिया था और पुलिस को सूचन दे दी डीएम एसपी तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुँचकर स्थिति को कंट्रोल में किया और आनन फानन में टूटी हुई तीनो मज़ारों पर मरमत का काम शुरू करा दिया। पुलिस ने आरोपी दोनों सगे भइयो को गिरफ्तार कर लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।