लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई। माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन! जय हिंद!
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। कारगिल विजय भारत माता के महान सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण प्राप्त हुई थी।आज इस अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों को नमन करते हुए मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कारगिल युद्ध भी स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध था जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। मई 1999 में कारगिल युद्ध प्रारंभ हुआ था और 26 जुलाई 1999 को यानी आज ही के दिन इस युद्ध में भारत की विजय की घोषणा हुई थी:
सीएम योगी ने कहा कि इस विजय के साथ पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक्सपोज हुआ था कि वह भारत के अंदर कैसे घुसपैठ करता है, भारत पर युद्ध जबरन थोपा है, कैसे पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक सिरदर्द बना हुआ है।