National

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने दूसरी बार की सोनिया से पूछताछ

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं। वह अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ करीब 12 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं।

अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम द्वारा तीन घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया दोपहर करीब 2 बजे ईडी मुख्यालय से निकलीं।सोनिया की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय एजेंसी ने प्रियंका को पूछताछ के दौरान ऑफिस में अलग कमरे में मौजूद रहने की इजाजत दी। सोनिया 21 जुलाई को पहले दौर की पूछताछ के लिए दोपहर करीब 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंची थीं। उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।

राहुल गांधी मां को ईडी मुख्यालय पहुंचाकर जल्द ही निकल गए, मगर प्रियंका अपनी मां की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां रुक गईं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH