Sports

CWG 2022: हॉकी में भारत ने कनाडा को 8-0 से हराया, ग्रुप में टॉप पोजीशन लगभग पक्की

नई दिल्ली। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष हॉकी में कनाडा को 8-0 से मात देकर ग्रुप में टॉप पर रहना लगभग पक्का कर लिया है। बुधवार को खेले गए पूल बी के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने हाफ टाइम तक 4-0 की लीड बना ली थी और फिर उसने दूसरे हाफ में भी चार और गोल दागते हुए 8-0 से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप ने दो-दो गोल किए, जबकि अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, गुरजन्त सिंह और मनदीप ने एक-एक गोल का योगदान दिया।

इस जीत के बाद गोल अंतर के हिसाब से भारत की स्थिति इंग्लैंड से बहुत बेहतर हो गई है। अब इंग्लैंड को आख़िरी मैच में कनाडा पर दर्जनभर गोलों के अंतर से जीत पानी होगी, तब ही वह भारत को दूसरे स्थान पर छोड़ पाएगा। भारत का ग्रुप में शीर्ष पर रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद ही वो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलने से बच सकेगा, जिससे उसके पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएँगी।

भारत शीर्ष पर रहता है तो उसको न्यूज़ीलैंड से खेलना होगा। वैसे तो न्यूज़ीलैंड को भी कमज़ोर नहीं माना जा सकता है, पर ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूज़ीलैंड से सेमीफाइनल खेलना कहीं बेहतर है। भारत का अगला मुकाबला अब चार अगस्त को वेल्स से होगा जो पिछले मैच में कनाडा को 5-1 से हराकर आ रही है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH