City NewsRegional

मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था युवक, सेकेंडों में चली गई जान

पटना। बिहार के नालंदा जिले में सेल्फी के जूनून ने एक युवक की जान ले ली। युवक मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। इसी बीच वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोसियावां गांव निवासी 22 साल के सूरज कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक झारखंड से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड से गुजर रही थी। तभी एकंगरसराय स्टेशन के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी उतर गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ युवक बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे और उनमें से एक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

करंट लगने से एक अन्य शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH