लखनऊ। रविवार को एशिया कप के एक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की मैच जिताई पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन बहुमूल्य विकेट भी लिए। वहीं, टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद सीएम योगी ने बधाई दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट किया, अद्भुत विजय! भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है। हार्दिक बधाई टीम इंडिया! विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। जय हो!
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “टीम इंडिया ने आज के एशिया कप के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई.”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की क्या शानदार शुरुआत. यह नाखून काट लेने वाला मैच था. इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जारी रखें!”