Sports

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान को मिली हार के बाद पांड्या को लेकर अफरीदी ने दिया बड़ा बयान…

एशिया कप टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर Trolling से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक के बयान आने शुरू हो गए हैं। जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे उन्होंने हार्दिक की काफी तारीफ करते हुए कहा है कि, हार्दिक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, इसके अलावा उन्होंने ये एहसास कराया है कि वे अभी टीम में हैं।

हार्दिक पांड्या के छक्के से जीती टीम इण्डिया :

कल बीते रविवार को हुए भारत बनाम पाकिस्तान के महा मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 5 विकेटों से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया इसमें पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 148 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया और इस पारी में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद पर 33 रन बनाये और एक लंबा छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा हार्दिक ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटकाए थे।

हार्दिक को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट :

हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्हें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिसके बाद उनकी हर कहीं तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी ट्वीट करते हुए हार्दिक की काफी तारीफ़ की। उन्होंने ट्वीट करके कहा, हार्दिक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, इसके अलावा उन्होंने ये एहसास कराया है कि वे अभी टीम में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH