लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। होटल से दो शव और निकाले गए हैं। इससे पहले होटल से एक महिला और एक पुरुष के शव निकाले गए थे। होटल से अबतक 15 लोगों को निकाला जा चुका है जिनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ।
आग आज सुबह करीब 6 बजे लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद होटल के कमरों में धुंए का गुबार भर गया। लाइट चली जाने से लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को सबसे बड़ी दिक्कत कमरों से लोगों को बाहर निकालने में आ रही है। आग की वजह से होटल के सभी कमरे में धुआं भरा हुआ है. इस वजह से दमकल विभाग की टीम होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हमने अभी तक कई लोगों को बाहर निकाल लिया है और जो लोग फंसे हैं, उनको बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। कुछ लोगों ने हादसे से पहले होटल छोड़ा भी था। हमारे पास 30 से 35 लोगों के फंसे होने की सूचना थी। ज्यादातर को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
भीषण अग्निकांड में घायल हुए लोगों को लखनऊ के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान घायलों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों का सारा खर्च सरकार उठाएगी। ये घटना क्यों घटी है इसकी हम जांच कराएंगे। जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने लेवाना होटल अग्निकांड पर जांच बैठा दी है। मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी। वहीं उन्होंने घायलों को फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने का भी निर्देश दिया है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।