नई दिल्ली। कहते हैं मौत की कोई स्पीड नहीं होती। तेलंगाना में ट्रेन की स्पीड को धीमा समझ उसके आगे इंस्टाग्राम रील बनाना एक लड़के को महंगा पड़ गया। लड़के की ये नादानी उसे मौत के मुंह में लगभग खींच ही ले गई थी लेकिन भला हो भगवान का जिसने उसे दूसरी जिंदगी सौंप दी। ट्रेन लड़के को हिट करते हुए आगे निकल गई, ट्रेन की टक्कर से लड़का ट्रैक के दूसरी ओर गिर पड़ा। ये वीडियो उन लड़के-लड़कियों को भी देखना चाहिए जो चंद लाइक्स के लिए अपने परिवार वालों की फ़िक्र न करते हुए अपनी जिंदगी को रिस्क में डालते हैं।
दरअसल तेलंगाना के काजीपेट में एक युवक चलती ट्रेन को अपने बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था। तभी स्टंट के दौरान ट्रेन की टक्कर से वो हवा में उछल गया और रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। युवक का वीडियो उसी का दोस्त बना रहा था.गंभीर रूप से घायल युवक को तुंरत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान 17 साल के अक्षय राज के रूप में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।