Uttar Pradesh

बलिया: पढ़ाने के बजाय हेडमास्टर ने बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, वीडियो वायरल

बलिया। उप्र के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रहे है यहां के नरही थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा स्कूल का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल के हेडमास्टर बच्चों से टॉयलेट की सफाई करा रहे हैं।

वायरल वीडियो सोहांव ब्लॉक के पिपरा कला प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बच्चे पढ़ाई के बजाय स्कूल का टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं। पूर्व में भी स्कूल के हेडमास्टर मृत्युंजय सिंह बच्चों से नाली साफ कराने के आरोप में निलंबित हो चुके हैं। इस मामले में जब कुछ बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर आपत्ति जताई तो आरोपी हेडमास्टर सभी अभिभावकों से उलझ पड़ा। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा का कहना है कि वीडियो की जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH