City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ : गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में मुस्लिम युवक ने की तोड़फोड़, पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ। लखनऊ के गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में तौफीक अहमद नाम के शख्स ने तोड़फोड़ की है। उसने वहां कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी युवक नशे का आदी है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, आरोपी युवक बुधवार रात लेटे हुए हनुमानजी मंदिर पहुंचा। मंदिर के पुजारी अमर मिश्रा के मुताबिक, युवक का कहना था कि वह दर्शन करने के लिए मंदिर आया है। इसके बाद पुजारी अपने कमरे में चले गए। इसी दौरान आरोपी युवक ने मूर्ति खंडित की और ध्वज फाड़ दिया। इसके बाद युवक को लोकल लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। बाद में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक को लेकर थाने चली गई।

एडीसीपी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, दो मूर्तियों को खंडित किया गया है, इसमें एक शनि देव की और दूसरी हनुमान जी की मूर्ति बताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH