National

दिल्ली वालों को इस बार भी बिन पटाखों के मनानी होगी दिवाली, केजरीवाल सरकार ने लगाया बैन

नई दिल्ली। दिल्ली वालों की दिवाली इस बार बिन पटाखों वाली होगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा। पिछले साल भी सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया था। इस बार भी इसे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

गोपाल राय ने ट्वीट किया-इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा-;दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।’

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH