पटना। बिहार के बेगूसराय में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। नेशनल हाइवे 28 पर निकले इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। कुल 10 लोगों को इन बदमाशों ने गोली मारी, जिनमें से एक चंदन कुमार नाम के शख्स की मौत हो गई। बिहार में हुए इस घटनाक्रम पर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथों लिया।
बीजेपी का कहना है कि हमने बिहार में विकास के लिए तमाम कार्य किए लेकिन यहां सड़कों पर ऐसे फायरिंग हो रही है जैसे पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद के दिनों में आतंकवादी फायर करते थे। बिहार में आज बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है इसका जवाब जनता देगी।
हालांकि इस “खूनी खेल” में लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । इन अपराधियो को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।