अहदाबाद। गुजरात में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 7 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। मृतकों में सभी मजदूर हैं जो बिल्डिंग निर्माण में लगे हुए थे।
ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।
मृतकों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, मुकेशभाई भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बिल्डिंग में काम चल रहा था।
=>
=>
loading...