मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान हाल ही में आई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमिया करते नज़र आए जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब किंग खान अपनी कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। लोग उनकी लीड रोल वाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर, फिल्म ‘जवान’ के एक एक्शन सीन को शूट करने चेन्नई पहुंचे हैं। इस सीन में 200 से ज़्यादा महिलाए शामिल होंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ खान इस इंटेंस एक्शन सीन की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू करेंगे जो अगले हफ्ते तक चलेगी। इस एक्शन सीन के लिए 200 से 250 महिलाओं का इंतेज़ाम किया गया है। लेकिन अभी तक ये साफ़ नहीं है कि शाहरुख़ इन महिलाओं से भिड़ेंगे या ये एक्शन सीन कुछ और होने वाला है।
आपको बता दें कि शाहरुख़ खान को लीड रोल में साल 2018 में आई फिल्म ‘ज़ीरो’ में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ देखा गया था। फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। अब जनवरी 2022 में एक्टर की फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ हो रही हैं। उसके बाद एटली के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म ‘जवान’ इसी साल जून में रिलीज़ होगी।