City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 9 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कैंट इलाके में एक घर की दीवार गिर जाने से 9 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन के अनुसार मारे गए लोग दिलकुशा के आर्मी इलाके में क्‍वार्टर्स के निर्माण के लिए लखनऊ आए थे। दो महीने पहले ही निर्माण का काम पूरा हो गया था लेकिन वहां काम करने वाले मजदूर दिलकूुशा के इस इलाके में अवैध ढंग से रह रहे थे। वही मजदूर इस हादसे के शिकार हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार घटनास्‍थल से 9 शव निकाल लिए गए हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ के डीएम ने बताया कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है। इसी दौरान रात में यह दीवार गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के राहत दल ने मौके से शव निकाले और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

उधर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्‍होंने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH