मोहाली। पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने 60 लड़कियों के एक साथ नहाते हुए वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हॉस्टल की 8 छात्राओं ने खुदखुशी करने की कोशिश की। इसको लेकर छात्राओं ने शनिवार देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा किया।
बता दें कि छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक़्त वीडियो बनाया और एक युवक को भेज दिया। उस युवक ने छात्राओं के नहाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी छात्रा काफी समय से नहाते वक्त लड़कियों के वीडियो बनाती थी। इस बारे में जब हॉस्टल की लड़कियों को पता लगा तो उन्होंने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की। छात्राओं के मुताबिक मैनेजमेंट ने इस मामले में किसी भी तरह की करवाई नहीं की, इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि मैनेजमेंट ने उनपर दबाव डाला कि वे यह बात किसी को ना बताएं।
गौरतलब है कि इस मामले पर पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि जल्द ही इंटरनेट से वीडियो हटवाए जाएंगे। स्टूडेंट्स को संयम बनाकर रखना चाहिए। पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। खरड़ में मामला दर्ज किया गया है। युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम शिमला के लिए निकल गई है।