SportsUttar Pradesh

खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसे जाने से शिखर धवन नाराज, सीएम योगी से की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सहारनपुर में खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसे जाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी से इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली है।

धवन ने कहा कि वह राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना खाते हुए देखकर बेहद निराश हैं। धवन ने ट्वीट में कहा कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसा जाना बेहद निराशाजनक है। हालांकि इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सहारनपुर में जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को इस रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया.खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया. खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH