RegionalSports

हैदराबाद टी 20 के टिकटों के लिए मारामारी, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हो चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दी थी। दूसरा मैच नागपुर में खेला जाना है जबकि अंतिम मैच हैदराबाद में होगा।

आखिरी टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। क्रिकेट फैंस इस मैच को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहते, इसलिए सुबह से ही हैदराबाद में टिकट काउंटर पर हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ देखी गई। हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को इस दौरान फैंस को नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा।

बताया जाता है कि टिकट की बिक्री तो दिन से शुरू होनी थी लेकिन फैंस सुबह पांच बजे से ही आकर लाइन में लग गए, ताकि वे भी अपनी सीट सुरक्षित कर सकें। जब टिकट की बुकिंग शुरू हुई तो काउंटर से लेकर दूर दूर तक लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली। हालात काफी बदतर होते जा रहे थे, इसलिए पुसिल को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद हालात कुछ सुधरे और लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH