लखनऊ। लखनऊ के गुडंबा के आदिलनगर आदर्शनगर इलाके में रहने वाले जिम ट्रेनर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी पत्नी के शव को घाघरा नदी में फेंक दिया, लेकिन पुलिस से बोले एक झूठ की वजह से वो पकड़ा गया। जिम ट्रेनर पुष्पेंद्र तिवारी अपनी पत्नी सोनी तिवारी के साथ आदर्शनगर इलाके में रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह के मकान में किराये पर रहता था। पुष्पेंद्र तिवारी एक जिम में काम करते था।
6 सितंबर को वह सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे और पत्नी की गुमशुदा होने की कम्प्लेन दर्ज कराई। साथ ही पुलिस को बताया कि दो सितम्बर को उसने अपनी पत्नी को सुबह फीनिक्स पालासियो मॉल के पास छोड़ दिया था। उसके बाद से वो लापता है। पुलिस ने पुष्पेंद्र तिवारी की शिकायत पर उनकी पत्नी की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन पुलिस को पुष्पेंद्र के हाव भाव से उसपर शक हो गया था।
पुलिस ने पुष्पेंद्र से सवाल किया कि इतनी सुबह किस काम से और क्यों अपनी पत्नी को मॉल के पास छोड़ा था। पुलिस के सवाल का पुष्पेंद्र गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद पुलिस का शक पुष्पेंद्र पर और पुख्ता हो गया। पुलिस ने इलाके के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया लेकिन उसमें सोनी तिवारी कहीं नजर नहीं आईं। इसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया। उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।
पुष्पेंद्र को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाइयां होती थीं। पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की दो सितंबर को ही गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को बहराइच सीमा पर करके घाघरा नदी में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।