लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्राली में में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त ट्राली में 50 लोग सवार थे। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतापुर के अटरिया, टिकौली गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रामीण इंटौजा स्थित उनई देवी मंदिर में कोछ भरने जा रहे थे। सीतापुर हाईवे-और कुम्हरावा रोड पर गद्दिनपुरवा के पास पीछे से आर रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 50 लोग सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। 34 घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया है।
मृतकों में टिकौली गांव की सुखरानी (45), सुषमा मौर्य (52) रुचि मौर्य (18) और कोमल (38) हैं। पुलिस ने इन चारों के शव को सीएचसी भेज दिया है। वहीं, एक को ट्रॉमा रेफर किया गया है।