City NewsUttar Pradesh

यूपी के बहराइच में युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या

बहराइच। बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एक युवक की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

वहीं सूचना मिलने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान हो पाई।

दरअसल ,रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मुरलीधर ददौली गांव निवासी संतोष (30) का शव मंगलवार को चकिया रोड ईदगाह के पास स्थित कर्बला के पास सड़क किनारे मिला था। गांव के लोगों ने बताया कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं।

एएसपी ने बताया कि आशंका है की युवक की हत्या ईटे से कूच-कूचकर की गई है। एएसपी ने कहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH