BusinessScience & Tech.

मुकेश अंबानी करेंगे बड़ा धमाका, जल्द लांच होगा जियो का सबसे सस्ता लैपटॉप

नई दिल्ली। रिलायंस जियो मार्केट में एक और धमाका करने के लिए तैयार है। जियो अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है। इसका नाम जियोबुक है। कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने Qualcomm और Microsoft के साथ साझेदारी की है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो भारत के अत्यधिक मूल्य-संवेदनशील बाजार में अपने कम लागत वाले ‘जियोफोन’ की सफलता को दोहराने के उद्देश्य से एक एम्बेडेड 4 जी सिम कार्ड के साथ 15,000 रुपये की कीमत वाला बजट लैपटॉप लॉन्च करेगी।

अभी भारत में एक अच्छी रेंज के लैपटॉप अगर देखें तो मार्केट में एचपी, डेल और लेनोवो का दबदबा है लेकिन रिलायंस के सबसे सस्ता लैपटॉप लाने से इन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि लैपटॉप इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे उद्यम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। अगले तीन महीनों के भीतर कस्टमर्स के लिए इसे लॉन्च किया जा सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH