City NewsRegional

महाराष्ट्र: गरबा खेल रहे युवक की हार्ट टैक से मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले गरबा खेल रहे एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसको वहां खड़े एक लड़के ने बनाया था। दुखद बात ये है कि बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाया और बेटे की गम में उसकी भी मौत हो गई।

विरार पुलिस से एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार-रविवार की रात को विरार में ग्लोबल सिटी कॉम्प्लेक्स में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करते हुए गिर पड़े। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को उसके पिता नरपजी सोनिग्रा अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु की खबर सुनकर उसके पिता भी गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले गुजरात के आणंद जिले में रविवार को गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। गरबा कार्यक्रम का आयोजन आणंद के तारापुरआ की शिव शक्ति सोसायटी द्वारा किया गया था। मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह रमेश भाई राजपूत के तौर पर हुई है। 30 सितंबर को 21 साल के वीरेंद्र गरबा खेल रहे थे। इस दौरान दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। तभी अचानक वीरेंद्र बेहोश होकर नीचे गिर गया।

सोसाइटी के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। मगर वीरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। वीडियो की शुरुआत में वीरेंद्र काफी असहज लग रहे हैं। फिर गरबा खेलते हुए वह जमीन पर गिर जाते हैं। 21 साल के वीरेंद्र राजपूत के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वीरेंद्र दो भाइयों में छोटे थे। वह सेहत में पूरी तरह से फिट थे। बेटे की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH