लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए । घायलों को गंभीर हालत में बीकेटी के राम सागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार देर रात बख्शी का तालाब इलाके की है। यहां बरगढ़ी इलाके के दो मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसके बाद 30 वर्षीय जुबैर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान सलमान (25), सैफ (17), समर (8 महीने), शबनम (35) और जकीरा (50) के रूप में की गई है। सभी का इलाज राम सागर मिश्रा अस्पताल में चल रहा है।
बीकेटी सर्किल ऑफिसर नवीना शुक्ला के मुताबिक घर में विस्फोट के कारण लिंटर और बालकनी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था। इससे पूरा घर कुछ ही सेकेंड में मलबे में तब्दील हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।