जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डीजी जेल हेमंत लोहिया के हत्यारे यासिर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को कचानक इलाके से दबोचा गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद कचानक इलाके के खेतों में छिपा हुआ था और फरार होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था।
बता दें कि सोमवार रात को हेमंत लोहिया की उन्ही के नौकर ने हत्या आकर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। घटना स्थल से एकत्र किए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को वारदात के बाद भागते हुए दिखाई दिया था। वह पिछले करीब छह महीनों से घर में काम कर रहा था।
शुरुआती जांच से पता चला कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के मुताबिक, वह डिप्रेशन में भी था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और आरोपी की मानसिक स्थिति बताने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत जब्त कर लिए हैं.