City NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद में टीवी फटने से युवक की दर्दनाक मौत, 500 मीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका

लखनऊ। आपके घर की दीवार पर टंगी एक से बढ़कर एक महंगी एलईडी टीवी आपका मनोरंजन जरूर कराती है लेकिन क्या आपको पता है कि आज के जमाने की ये महंगी टीवियां किसी की जान भी ले सकती हैं। विश्वास नहीं तो यह तस्वीरें देख लीजिए।

यह तस्वीर गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार कॉलोनी की है। जहां एक मकान में एलईडी टीवी फटने से 16 वर्ष से बच्चे की मौत हो गई जबकि बच्चे की मां और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाजियाबाद हर्ष विहार सेकंड कॉलोनी में ये हादसा उस वक्त हुआ जब 16 वर्षीय ओमेंद्र अपनी मां और दोस्त के साथ टीवी देख रहा था। तभी अचानक टीवी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके में ओमेंद्र सहित उसकी मां और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ओमेंद्र ने दम तोड़ दिया जबकि उसकी मां और दोस्त का इलाज चल रहा है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH