देहरादून। एसएसपी हरिद्वार के विशेष निर्देश पर पहली बार सीआईयू ने 184 लोगों के खोए हुए मोबाइल बरामद कर एक साथ उन्हें वापस लौटाए। महीनों से अपने मोबाइल के लिए संबंधित थानों के चक्कर लगा रहे लोगों को मोबाइल वापस मिलने से बड़ी राहत मिली है और यह सभी लोग अब विशेष रूप से सीआईयू का आभार जता रहे हैं। ढूंढे गए मोबाइलों की कीमत करीब ₹300000 बताई जा रही है।
आपको बता देगी आज के समय में मोबाइल जीवन का एक ऐसा जरूरी अंग बनकर रह गया है जिसके बिना आदमी परेशान हो जाता है यदि किसी का मोबाइल चंद घंटों के लिए भी गायब होता है तो वह इससे न केवल परेशान हो उठता है बल्कि उसका बहुत सा काम भी इन मोबाइल की वजह से अटक जाता है आए दिन हरिद्वार में भी इस तरह की मोबाइल होने की घटनाएं आम हो गई हैं अपना मोबाइल पाने के लिए लोग थानों के चक्कर लगाते हैं लेकिन बावजूद इसके चंद लोग ही ऐसे खुशकिस्मत होते हैं जिनका मोबाइल खोते ही तुरंत मिल जाता है लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सीआईयू को ऐसे खोए हुए मोबाइलों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे जो पिछले महीनों में खोए हैं जिनकी गुमशुदगी तमाम थाना क्षेत्रों में दर्ज है सी आई यू द्वारा ऐसे खोए हुए मोबाइलों में से 184 मोबाइल ढूंढ निकाले गए शुक्रवार को एसएसपी ने ढूंढे गए इन सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समय-समय पर लोगों के मोबाइल खोते रहते हैं और पुलिस कुछ मोबाइलों को रिकवर भी करती है पिछले कुछ महीनों में जो मोबाइल खो गए थे उन मोबाइलों को पुलिस द्वारा रिकवर किया गया 184 मोबाइलों को आज एक साथ इनके मालिकों के सुपुर्द किया गया ढूंढे गए मोबाइलों की कीमत करीब ₹300000 है बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग समय पर गिरे थे यह मोबाइल चोरी गए मोबाइल नहीं है क्योंकि उनमें मुकदमा दर्ज होता है यह खोए हुए मोबाइल थे उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाइल एक जरूरी वस्तु बन गई है मोबाइल की कीमत ज्यादा महत्व नहीं रखती बल्कि उसमें दर्ज जानकारी सबसे ज्यादा मालिक के लिए जरूरी होती है। अपना खोया हुआ मोबाइल पाने वाली वर्षा का कहना है कि मेरा फोन रास्ते में ही गिरा था मेरा फोन पिट्ठू बैग में रखा था जिसकी जिप खुली होने के कारण वह गिर गया था विगत 2 सितंबर को मेरा मोबाइल खोया था और मुझे यह बहुत ही जल्दी वापस मिल गया महिला ने मोबाइल वापस मिलने पर पूरी पुलिस टीम का आभार जताया।