लखनऊ। पडरौना विधानसभा के पचफेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में ओम प्रकाश राजभर ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ओपी राजभर ने कहा कि दुनिया को धोखा देने में माहिर हैं। अखिलेश यादव ने हमें भी धोखा दे दिया नहीं तो विधानसभा चुनाव में हम और सीटें जीतते। सत्ता में रहते हुए हमारी याद नहीं आती है लेकिन आज राजभर चर्चा में बना हुआ है।
लोगों का आह्वान करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अगर कोई नेता आपको बहलाने जाए तो हाथ में बेलन और झाड़ू उठाकर समझा देना। यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के आरोप पर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि लोडर और लीडर में अंतर होता है। राजभर समाज की समस्याओं को कोई नेता सदन में नहीं उठाता है। सदन में राजभर समाज की समस्याओं पर सदन में घिग्गी बंध जाती है।
मंत्री अनिल राजभर की तुलना लोडर से करते हुए ओपी राजभर ने अपने को नेता बताया। भाजपा से गठबंधन के सवाल पर हंसते हुए ओपी राजभर ने बताया की अभी हम किसी से गठबंधन के मूड में नहीं हैं अपने समाज को जगाने के लिए सावधान यात्रा निकाली है। वक्त बताएगा कि किसके साथ हमारा गठबंधन होगा ।