लखनऊ। बहराइच के नानपारा इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गयी। ये सभी बारावफात के जुलूस में शामिल होने गए थे। 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है जिनका इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
नानपारा कोतवाली के मासुपुर में बीती रात मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर कुछ मुसलमान बारह वफात का जुलूस निकालकर खुशियां मना कर वापस जा रहे थे, तभी वापस जाते समय सजावट के लिए बनाये गए ठेले पर लगा ठंडा ग्यारह हजार की बिजली लाइन से टकरा गया और पूरे ठेले में करन्ट उतर आया, जिसमें तीन नाबालिग लड़कों सहित 4 की मौके पर मौत हो गई,जबकि जो तीन घायल बहराइच ज़िला अस्पताल भेजे गए थे उनमें से दो को लखनऊ रिफर किया गया था जिसमें से दो की रास्ते में मौत हो गई है।
इस तरह मरने वालों की संख्या हो गई पाँच बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इस हादसे 5 के मौत की अब तक पुष्टि हो चुकी है। बहराइच में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।