National

केजरीवाल का एलान- गुजरात में सरकार बनी तो हर महिला के खाते में देंगे 1000 रु

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुजरात चुनाव में जीत मिले इसके लिए जी जान से जुटे हुए हैं। पहले उन्होंने गुजरात के लोगों के लिए फ्री बिजली पानी का वादा किया। अब उन्होंने गुजरात की महिलाओं को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने सरकार बनने पर गुजरात की महिलाओं के लिए 1 हजार रुपये खाते में देने की बात कही है। केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि,”1,000 रुपए हर महिला के खाते में देंगे”

जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने माइक पर गुजराती में कहा कि,” मैं अपनी बहनों से कहना चाहता हूं, उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं, तुम्हारा भाई आ गया है।” बता दें कि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी। बता दें कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेता आदिवासी बहुल वलसाड़ जिले के धरमपुर और सूरत जिले के कड़ोदरा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और मान ने शनिवार को दाहोद शहर में एक जनसभा को संबोधित किया था और वड़ोदरा में ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग लिया था। गौरतलब है कि आप गुजरात में खुद को भाजपा के मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि गुजरात में 27 वर्ष से भाजपा की सरकार है।

इससे पहले दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है, तो वह भगवान राम के दर्शन के इच्छुक लोगों की अयोध्या यात्रा का पूरा खर्च वहन करेगी। आप प्रमुख ने कहा कि गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप को जीत मिलेगी क्योंकि वह जनता और ‘ईश्वर’ के लिए काम कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH