नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अमिताभ को इनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, अमिताभ बच्चन जी को 80 वें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। वह लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
इससे पहले अमिताभ बच्चन अपने बर्थडे पर अपने फैंस से मिलें। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के खास मौके पर उनके जुहू स्थित बंगले जलसा के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी अपने चहेते स्टार को बधाई देने के लिए पहुंचे। ऐसे में बिग बी ने भी उन्हें निराश न करते हुए वहां इकट्ठा अपने तमाम फैन्स की बधाइयों को चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए हुए खुशी-खुशी स्वीकार किया। इस मौके पर फैंस ने उनके बंगले के बाहर बर्थडे केक भी काटा.