लखनऊ। सैफई मेला ग्राउंड में पूरे राजकीय सम्मान के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बेटे अखिलेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे।
इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु रामदेव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके अंतिम दर्शन किए। अंतिम दर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान वहां रुक रुक बारिश होती रही. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ।
गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वो 82 साल के थे। उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई लाया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।