City NewsRegionalUttar Pradesh

बहराइच में मौत का झूला, दो बच्चों की गई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराईच जिले के एक निजी स्कूल में झूला झूल रहे दो बच्चों की अचानक झूला टूटने से मौत हो गई। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई।

घटना बहराईच के सिटी मांटेसरी स्कूल में बुधवार की बताई जा रही है। यहां दो बच्चे स्कूल में झूला झूल रहे थे, तभी अचानक झूला उनके ऊपर गिर गया। इसके बाद झूले को किसी तरह हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। इस दौरान एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चों के परिवार ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनको हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मृत बच्चों में से एक के परिजन का कहना है कि, “हमें यह भी नहीं बताया गया कि बच्चों के साथ क्या हुआ? हम जब हम स्कूल आए, तो हमें पता चला कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।”

मृत बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बहराइच की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय का कहना है कि सभी स्कूलों की जांच की जाएगी और असुरक्षित झूलों की रिपोर्ट ली जाएगी। साथ ही उनहोनें यह भी कहा कि सिटी मांटेसरी स्कूल के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH